Posts

Showing posts from November, 2021

राम जी ने सीता त्याग किया ही _ *नहीं* ,,, I have proof

  राम जी ने सीता त्याग किया ही _ *नहीं* ,,,  I have proof अगर त्याग हुआ होता तो, महाभारत के रामोपाख्यान में  इसका स्पष्ट उल्लेख होता, जो कि है ही नहीं । यह किसी धर्म विरोधी ने वाल्मीकि रामायण में त्याग वाला अंश जोड़ा है।  बस उससे यह गलती हो गयी कि महाभारत में जोड़ न सका। इसी कारण वह धूर्त पकड़ा गया ।  *"यदिहास्ति तदन्यत्र यन्नेहास्ति न तत् क्वचित् ।"*  इस formulae से भी स्पष्ट है। Lord Rama didn't Sacrifice Seeta ji, Here's the proof.  Had there been renunciation, it would have been clearly mentioned in the Ramopakhayan of Mahabharata, which is not there. This anti-religionist has added a renunciation part in Valmiki Ramayana. It was just the mistake that he could not add to the Mahabharata. That's why the sly person was caught.   *"यदिहास्ति तदन्यत्र यन्नेहास्ति न तत् क्वचित् "* This is also clear from the formulas.